Himachalnow / मंडी
चमुखा में पुलिस जांच के दौरान बड़ी कार्रवाई, आरोपी ट्रक चालक गिरफ्तार, अन्य हमलावर मौके से फरार
विशेष जांच टीम की कार्रवाई
शनिवार रात सुंदरनगर पुलिस की विशेष जांच टीम ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर चमुखा के पास जांच के दौरान एक ट्रक से 320 पेटी अवैध शराब बरामद की। यह ट्रक बिलासपुर से मंडी की ओर जा रहा था। जांच में ट्रक के अंदर ऊना नंबर वन, रॉयल स्टैग, गोल्फर शॉट और ब्लेंडर प्राइड ब्रांड की देसी और अंग्रेजी शराब पाई गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
चालक गिरफ्तार, लाइसेंस नहीं दिखा सका
ट्रक चालक जब्त की गई शराब का कोई वैध लाइसेंस या परमिट नहीं दिखा सका, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। ट्रक का नंबर HP 40A 4727 बताया गया है।
पुलिस टीम पर हमला, आरोपी फरार
शराब की बरामदगी के बाद एक अन्य गाड़ी में सवार दो लोग – मुकेश और पंकज – मौके पर पहुंचे। मुकेश ने हाथ में दराट लेकर पुलिस टीम पर हमला करने की कोशिश की और गोली मारने की धमकी भी दी। उन्होंने पुलिस के साथ मौजूद राजेश कुमार निवासी भोजपुर पर हमला कर दिया, जिससे उसे हाथ, टांग और बाजू में चोटें आईं।
मामला दर्ज, जांच जारी
पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही मुकेश और पंकज के खिलाफ जानलेवा हमले, धमकी और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने घटना की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group