भूतमडी लाइम स्टोन माइन के दीपक ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान
हिमाचल नाऊ न्यूज़ पांवटा साहिब
खान सुरक्षा निदेशालय, गाजियाबाद और श्रीनगर क्षेत्र के तत्वावधान में खान सुरक्षा सप्ताह का 2025 का ट्रेड टेस्ट का आयोजन भाटिया पैलेस में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतुल परमार, क्षेत्रीय अधिकारी हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रहे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस आयोजन में माइनिंग मेट, ब्लास्ट, डंपर ऑपरेटर, कंप्रेसर ऑपरेटर, ड्रिल ऑपरेटर, मैकेनिक/फिटर फर्स्ट एडर, लोडर/एक्सकैवेटर ट्रेड शामिल थे। कार्यक्रम का उद्देश्य खनन क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षा और दक्षता को परखना था।

प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और अपने कौशल का प्रदर्शन किया। सिरमौर क्षेत्र के नोडल अधिकारी आरपी तिवारी ने बताया कि यह कार्यक्रम खनन कार्यों में सुरक्षा और कुशलता को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया था।
इस अवसर पर सीसीआई के अनिल कुमार ने मैकेनिक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि भूतमडी लाइम स्टोन माइन के दीपक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में ख़ान सुरक्षा सप्ताह सिरमौर के नोडल अधिकारी राजेंद्र तिवारी, माइन ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर, सीसीआई के माइनिंग हेड पी के सिंह, सीसीआई के मैकेनिकल हेड एच एस होरा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





