HNN / पच्छाद
जिला सिरमौर के आरक्षित विधानसभा क्षेत्र पच्छाद से सीपीआईएम ने आशीष कुमार को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। इससे पहले मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने पांवटा साहिब से मनीष ठाकुर को अपना प्रत्याशी घोषित किया था। बुधवार को नाहन में आयोजित पत्रकार वार्ता में सीपीआईएम के पदाधिकारियों ने आशीष कुमार को पच्छाद विधानसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी घोषित किया।
सीपीआईएम जिला कमेटी सिरमौर की ओर से प्रेस वार्ता में सीपीएम के जिला सचिव राजेन्द्र ठाकुर, जिला कमेटी सदस्य संतोष कपूर, आशीष कुमार, राम लाल शर्मा, अरुण कश्यप, बलदेव सिंह, राजेन्द्र राम सिंह आदि मैजूद रहे। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिला सचिव राजेन्द्र ठाकुर ने कहा कि सीपीएम जिला कमेटी ने फैसला किया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी ने अभी जिला सिरमौर से पहले चरण में पच्छाद से अपना प्रत्याशी तय कर दिया है। जिसमें छात्र राजनीति से निकले तेज तर्रार आशीष कुमार को सीपीआईएम के प्रत्याशी घोषित कर दिया है।
राजेन्द्र ठाकुर ने कहा कि पच्छाद की जनता एक विकल्प तलाश कर रही है। यहां ना तो कांग्रेस पार्टी ने और ना ही भाजपा ने कोई विकास कार्य किए। पच्छाद की जनता को हमेशा ही दोनों पार्टियों ने ठगने का काम किया। सीपीआईएम पच्छाद इकाई कर्मचारियों के ओपीएस के मुद्दे, किसान, मजदूरों, और मेहनतकश जनता के मुद्दों को उठाने का काम करेगी।
आशीष कुमार छात्र राजनीती से लेकर छात्रों, किसानों के मुद्दे लगातार उठाते रहते है। राजेन्द्र ठाकुर ने कहा कि पच्छाद का ये चुनाव ऐतिहासिक होगा। यहां सड़कों का मुद्दा, शिक्षण संस्थानों और अस्पतालों में खाली पडे पदों, महंगाई के मुद्दों को चुनाव का मुद्दा बनाया जाएगा। पच्छाद में इस बार सीपीआईएम जनता के बीच काम करने वाले प्रत्याशी को विधानसभा भेजने का काम करेगी।