HNN/बिलासपुर
जिला बिलासपुर में बरमाणा थाना के तहत पंजगाईं में एक मासूम बच्चा सीढ़ियों से गिर गया, जिस कारण उसकी जान चली गई है। मृतक बच्चे की पहचान रिशु (4) पुत्र मिथुन चौहान निवासी गांव उचका जिला गोपालगंज बिहार के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है।
साथ ही घटना के संदर्भ में मामले की आगामी जांच शुरू कर है। जानकारी के मुताबिक, मिथुन चौहान और उसकी पत्नी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंजगाईं में चल रहे निर्माण कार्य में लगे थे। उनके दोनों बेटे वहीं खेल रहे थे। इस दौरान रिशु सीढ़ियों से गिर गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सीढ़ियों से गिरने से उसके सर पर काफी गहरी चोट लगी। घटना के बाद बच्चे को सीएचसी पंजगाईं ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर रेफर कर दिया गया। तबियत ज्यादा बिगड़ती देख उसे एम्स बिलासपुर रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





