लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सीएम के पॉजिटिव आने के बाद विधायक राजेश धर्माणी भी हुए क्वारंटाइन

PRIYANKA THAKUR | Dec 20, 2022 at 12:02 pm

HNN / बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद घुमारवीं विधानसभा के विधायक राजेश धर्माणी ने स्वयं को 2 दिन के लिए क्वारंटाइन कर लिया है। साथ ही उन्होंने अपने 2 दिन में होने वाले सभी कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। बता दे कि राजेश धर्माणी पिछले कुछ दिनों से लगातार मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के साथ थे।

सोमवार को हल्के लक्षण महसूस होने पर राजेश धर्माणी ने स्वयं को घुमारवीं स्थित अपने निवास पर क्वारंटीन कर लिया है। उधर, घुमारवीं ब्लॉक कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजीव शर्मा ने बताया कि विधायक राजेश धर्माणी ने स्वयं को क्वारंटीन कर लिया है।

हालांकि उन्होंने अभी अपना कोरोना टेस्ट नहीं करवाया है। लेकिन राजेश धर्माणी ने सभी समर्थकों और लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841