सिरमौर : शराब तस्करों पर शिकंजा कसते हुए सिरमौर पुलिस ने पच्छाद के शेर शोग गांव में दबिश देकर एक मकान से अवैध शराब बरामद की। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी ओम प्रकाश को मौके पर पकड़ा और आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।
पच्छाद
गुप्त सूचना पर छापा, घर से मिली अवैध शराब
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
23 जुलाई को पच्छाद थाना की पुलिस टीम जयहर क्षेत्र में गश्त पर थी, तभी उन्हें गुप्त जानकारी मिली कि शेर शोग निवासी ओम प्रकाश अपने घर में अवैध शराब बनाकर बेचता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी के घर में छापा मारा।
रसोई से बरामद हुई शराब
छापेमारी के दौरान आरोपी के रसोईघर से एक 5 लीटर की प्लास्टिक कैनी में रखी 3 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। आरोपी मौके पर मौजूद था और शराब बेचने की पुष्टि हुई।
मामला दर्ज, जांच जारी
थाना पच्छाद में आरोपी के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा आगे की जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी के संपर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group