लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिरमौर में 84 लाख के विकास कार्यों का शिलान्यास, शिक्षा क्षेत्र में हो रहे बदलाव की सराहना – विनय कुमार

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

नाहन

प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र में हो रहे नवाचार की सराहना

विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षण संस्थानों में उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों के परिणामस्वरूप प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना की जा रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

नौहराधार में विज्ञान प्रयोगशाला और पुस्तकालय भवन का उद्घाटन

रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नौहराधार में 38 लाख रुपये की लागत से निर्मित विज्ञान प्रयोगशाला और पुस्तकालय भवन का उद्घाटन किया गया। विनय कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कृतसंकल्प है।

मुख्यमंत्री लोक भवन का शिलान्यास, ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं

ग्राम पंचायत नौहराधार में 46 लाख रुपये की लागत से बनने वाले मुख्यमंत्री लोक भवन का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने अपनी समस्याएं और मांगें विधानसभा उपाध्यक्ष के समक्ष रखीं। विनय कुमार ने कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं।

शिक्षकों को मिला विदेश में प्रशिक्षण का अवसर

विनय कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए 270 शिक्षकों को सिंगापुर और कंबोडिया तथा 200 अन्य शिक्षकों को केरल और अन्य राज्यों में प्रशिक्षण के लिए भेजा है। इससे शिक्षकों को वैश्विक शिक्षा पद्धतियों को समझने और सीखने का अवसर मिला।

शिरगुल मंदिर गेलियो में भागवद कथा का श्रवण

विनय कुमार ने नौहराधार के शिरगुल मंदिर गेलियो में आयोजित श्रीमद भागवद कथा में भाग लिया और क्षेत्र की समृद्धि और खुशहाली के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]