नाहन
कार्यक्रम का उद्देश्य
सिरमौर जिले के सभी सरकारी स्कूलों में 30 अगस्त को ‘मेगा शिक्षा संवाद’ कार्यक्रम आयोजित होगा। इस आयोजन का मकसद अभिभावकों को शिक्षा की डिजिटल प्रणाली से जोड़ना और उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है।
तारीख बदलने का कारण
जिला शिक्षा उपनिदेशक रीटा गुप्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम पहले हर साल 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर होता था, लेकिन इस बार ‘अभ्यास हिमाचल कार्यक्रम’ लॉन्च होने के कारण इसे 30 अगस्त को करने का निर्णय लिया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
शिक्षकों और अभिभावकों का संवाद
जिला समन्वयक हिमांशु भारद्वाज ने बताया कि शिक्षकों द्वारा अभिभावकों को विभिन्न शैक्षणिक ऐप्स की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही विद्यार्थियों की ‘अपार आईडी’ बनाने और आगामी परीक्षाओं की तैयारियों पर चर्चा होगी।
कक्षा आधारित गतिविधियां
स्कूलों में अलग-अलग कक्षा आधारित स्टॉल लगाए जाएंगे, जहाँ शिक्षक अपार आईडी बनाने में मदद करेंगे। इसके अलावा विद्यार्थियों की स्कूल गतिविधियों, विकास में योगदान और पढ़ाई के लक्ष्यों पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group