HNN/ नाहन
जिला सिरमौर में जल जीवन मिशन के तहत जल शक्ति विभाग के द्वारा 95 फ़ीसदी लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। हर घर में नल और हर नल में पानी सुनिश्चित करने के लिए विभाग युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है। जिला सिरमौर में विभाग को 121248 घरों में नल लगाए जाने का लक्ष्य मिला था। बड़ी बात तो यह है कि विभाग के द्वारा मात्र कुछ महीनों में ही 111244 कनेक्शन लगाने का रिकॉर्ड भी तोड़ा है। निर्धारित लक्ष्य में अब केवल 10000 कनेक्शन ही शेष बचे हैं। जिन्हें विभाग ने जून माह तक कंप्लीट करने की डेट लाइन भी जारी कर दी है।
अब आपको बता दें कि जिला सिरमौर में जल शक्ति विभाग के चार ब्लॉक आते हैं। जिनमें कांग्रेसी विधायक के विधानसभा क्षेत्र रेणुका जी, नोहराधार, सब डिवीजन के अंतर्गत कोई भी कनेक्शन लगाना अब बाकी नहीं रहा है। नोहराधार ब्लॉक के अंतर्गत 26188 कनेक्शन लगाने का लक्ष्य था जिसे हंड्रेड परसेंट पूरा कर लिया गया है। जबकि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के विधानसभा क्षेत्र पांवटा साहिब में 35349 घरों में नल लगाए जाने थे जिनमें से 3240088 घरों में नल और हर नल में पानी पहुंचा दिया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
शिलाई ब्लॉक के अंतर्गत 11671 घरों को नलों से जोड़ा जाना था जिनमें से 11332 घरों को नल और जल दोनों सुनिश्चित कर दिए गए हैं। यहां यह भी बता दें कि इस विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेसी विधायक हैं जबकि पूर्व विधायक बलदेव तोमर मुख्यमंत्री के काफी करीबी माने जाते हैं। जाहिर है जयराम सरकार ने क्षेत्रवाद के एक समान दृष्टिकोण से विकास को अंजाम दिया है। पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 15200 घरों मे नल और जल का लक्ष्य था जिसमें से 12882 घरों को नल और जल दे दिए गए हैं।
बता दें कि जो 10000 कनेक्शन लक्ष्य को पूरा करने के लिए शेष बचे हैं उनके लिए एक्सटर्नल ऑडिट प्रोजेक्ट स्वीकृत किए गए हैं। जिसमें सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण 25 करोड़ की देविका पुर जमटा लिफ्ट वाटर सप्लाई स्कीम है। बड़ी बात तो यह है कि गिरी नदी से इस योजना का कार्य भी शुरू किया जा चुका है। इस योजना के अंतर्गत 21 पानी के टैंक और 182 किलोमीटर लंबी वाटर पाइप लाइन बिछाई जानी है।
यहां यह भी बताना जरूरी है कि प्रदेश सरकार के द्वारा हर घर में नल और जल सुनिश्चित करने को लेकर 3200 करोड़ की योजना के तहत कार्य किया जा रहा है। उधर, जल शक्ति विभाग के एससी विशाल जसवाल ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि जून माह तक जितने भी कनेक्शन जल जीवन मिशन के तहत बचे हैं वह पूर्ण कर लिए जाएंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group