नाहन
जिला सिरमौर में गेंहू की खरीद प्रक्रिया 1 अप्रैल 2026 से शुरू होने जा रही है। जिला नियंत्रक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले शमशेर सिंह ने बताया कि सरकार ने गेंहू खरीद के लिए जिले में दो स्थायी केंद्र निर्धारित किए हैं—धौलाकुआं और एपीएमसी मार्केट यार्ड पांवटा साहिब। दोनों केंद्रों पर किसानों से प्रति क्विंटल 2,585 रुपये की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी जाएगी, जो पिछली बार की खरीद दरों से 160 रुपये अधिक है।
खरीद के लिए दो केंद्र निर्धारित, समर्थन मूल्य में 160 रुपये की वृद्धि
अधिकारियों ने बताया कि नई दरें किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए तय की गई हैं। धौलाकुआं और पांवटा साहिब दोनों केंद्रों पर खरीद प्रक्रिया सुव्यवस्थित और पारदर्शी तरीके से संचालित होगी, ताकि किसानों को बाजार के उतार-चढ़ाव से सुरक्षित रखा जा सके।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
किसानों से अपील—फसल केवल अधिकृत केंद्रों पर ही लाएं
उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने किसानों से आग्रह किया है कि वे अपनी फसल को केवल निर्धारित खरीद केंद्रों पर ही लेकर आएं, जिससे उन्हें उचित मूल्य प्राप्त होने में कोई समस्या न आए और किसी अप्रिय स्थिति का सामना न करना पड़े।
अधिक जानकारी के लिए विभागीय हेल्पलाइन उपलब्ध
गेंहू खरीद से संबंधित जानकारी के लिए किसान कार्य दिवसों में जिला नियंत्रक कार्यालय नाहन के दूरभाष नंबर 01702-222558 या राज्य नागरिक आपूर्ति निगम सिरमौर के दूरभाष नंबर 01702-222258 पर संपर्क कर सकते हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





