लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिरमौर में हेरोइन के साथ 24 साल का युवक गिरफ्तार

Shailesh Saini | 19 जनवरी 2025 at 10:34 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

गस्त के दौरान संदिग्ध चढ़ा पुलिस के हत्थे, मामला एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज

पांवटा साहिब

जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस ने एक युवक को 12.5 ग्राम हेरोइन (स्मैक) के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसआईयू की टीम ने अमल में लाई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

आरोपी युवक की पहचान मंसूर अली पुत्र वाजिद अली निवासी कुंजा ग्रांट, डाकघर ढालीपुर, तहसील विकासनगर, उत्तराखंड के तौर पर की गई है।जानकारी के अनुसार, जिला सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम गश्त पर तैनात थी।

इस बीच गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने कुंजा मतरालियों के समीप दबिश दी, जहां एक युवक की तलाशी लेकर उसके कब्जे से नशे की खेप बरामद की।उधर, डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पुरूवाला में ND&PS Act में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

मामले में आगामी तफ्तीश जारी है।आरोपी के खिलाफ पुरूवाला पुलिस थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें