लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिरमौर में हाथी के बाद अब सांड का हमला

Ankita | 1 मई 2023 at 10:04 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

दहशत से लोगों ने पेड़ पर चढ़कर बचाई जान

HNN/ नाहन

विकासखंड नाहन की विक्रम बाग पंचायत में आवारा सांड का आतंक फैला हुआ है। इसकी दहशत से ग्रामीण पेड़ पर या फिर ऊंची जगह चढ़कर जान बचाने पर विवश हो रहे हैं। बता दें इसके वीडियो भी सामने आए हैं। जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि एक महिला ने पेड़ पर चढ़कर जान बचाई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

वहीं, सोमवार को भी एक व्यक्ति ने पानी की टंकी पर चढ़कर जान बचाई। लोगों की माने तो आवारा सांड को लेकर पंचायत के अलावा संबंधित विभाग को बार-बार जानकारी दी गई है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। सांड के आतंक के कारण बच्चों को भी स्कूल जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि आवारा सांड द्वारा खेतों को भी तबाह किया जा रहा है। गौरतलब है कि कोलर पंचायत में हाथी द्वारा एक बुजुर्ग महिला को कुचले जाने की घटना के बाद से विक्रम बाग पंचायत में सांड को लेकर दहशत फैली हुई है।

ग्रामीणों ने बताया कि चंद रोज पहले ही एक बुजुर्ग को सांड ने घायल कर दिया था। इसके बाद से सांड का आतंक बदस्तूर जारी है। ग्रामीणों ने कहा कि लोगों को देखकर सांड पीछे भागना शुरू कर देता है।

गनीमत यह है कि आमना-सामना न होने की वजह से जान बच जाती है, लेकिन यह कब तक चलेगा। विक्रमाबाग पंचायत के प्रधान नरेंद्र कुमार ने बताया कि वह बीडीओ से भी मिल चुके हैं। लेकिन समाधान नहीं हो पा रहा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]