नाहन
कोलर में ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय हादसे में गई युवक की जान
पांवटा साहिब-नाहन-कालाअंब नेशनल हाईवे पर एक और दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। कोलर के समीप गत देर शाम बाइक और ट्रैक्टर के ओवरटेक के दौरान हुए हादसे में 22 वर्षीय युवक लोकेश पुत्र गिरीश निवासी गांव भारापुर (धौलाकुआं) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब भेजा।
तीन दिन में भारापुर गांव के तीसरे युवक की दर्दनाक मौत
यह हादसा भारापुर गांव के लिए एक और बड़ा झटका बनकर आया है। तीन दिन पहले इसी गांव के दो युवकों की बुलेट बाइक हादसे में मौत हो चुकी थी। अब तीसरे दोस्त की भी असमय मौत से गांव में शोक और मातम का माहौल है। ग्रामीणों ने परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
डीएसपी पांवटा साहिब ने की हादसे की पुष्टि
डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। हादसे के कारणों की गहनता से जांच की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
गांव में पसरा मातम, लगातार हादसों से दहशत का माहौल
तीन दोस्तों की सड़क हादसों में अचानक मौत से भारापुर गांव में गम का माहौल गहरा गया है। ग्रामीणों में दहशत और पीड़ा व्याप्त है। युवा वर्ग में भी हादसों को लेकर चिंता देखी जा रही है। लोग सड़क सुरक्षा और सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं ताकि आगे ऐसी दुखद घटनाओं को टाला जा सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group