श्री रेणुका जी
भगवान परशुराम की भव्य शोभा यात्रा में श्रद्धालुओं ने दिखाई गहरी आस्था
श्री रेणुका जी तीर्थ में भगवान परशुराम जयंती का आयोजन इस वर्ष भी पूरे उल्लास और श्रद्धा के साथ हुआ। श्री रेणुका जी विकास बोर्ड द्वारा आयोजित इस पर्व पर एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। हालांकि, इस बार जामु कोटि के देवता मंदिर जीर्णोद्धार के कारण शोभा यात्रा में शामिल नहीं हो सके, फिर भी श्रद्धा में कोई कमी देखने को नहीं मिली।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कटाह शीतला मंदिर के देवता की पालकी बनी शोभा यात्रा का केंद्र
शोभा यात्रा में कटाह शीतला मंदिर के एकमात्र देवता की पालकी सम्मिलित हुई। ददाहू तहसील परिसर में तहसीलदार जय सिंह ठाकुर ने देव पालकी को कंधा देकर यात्रा का शुभारंभ किया। शोभा यात्रा ददाहू बाजार से होते हुए पारंपरिक वाद्य यंत्रों और भगवान परशुराम के जयकारों के बीच निकली, जिसमें पुलिस, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड, होमगार्ड और विकास बोर्ड के सदस्य भी शामिल रहे।
ददाहू बाजार में पुष्प वर्षा और प्रसाद वितरण से स्वागत
शोभा यात्रा के दौरान ददाहू बाजार में विभिन्न स्थानों पर नव युवक मंडल और व्यापार मंडल द्वारा पुष्प वर्षा कर देव पालकी का भव्य स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं को जगह-जगह प्रसाद वितरित किया गया। शोभा यात्रा पुरानी देवठी पहुंची, जहां देवता को विधिपूर्वक विराजमान किया गया।
तीन दिवसीय उत्सव में होगी विधानसभा उपाध्यक्ष की विशेष उपस्थिति
तीन दिवसीय इस आयोजन के तहत 30 अप्रैल को विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। 1 मई को पूजा-अर्चना के उपरांत देव पालकियों को विदाई दी जाएगी। भगवान परशुराम की जन्मस्थली होने के कारण रेणुका जी में इस जयंती का विशेष महत्व है। इस बार परंपरा भले टूटी हो, लेकिन श्रद्धालुओं का उत्साह और श्रद्धा पूरी तरह उमड़ पड़ी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group