लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

रेणुका जी में भगवान परशुराम जयंती पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब , जामू के देवता रहे शांत वास में

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 29 अप्रैल 2025 at 5:35 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

श्री रेणुका जी

भगवान परशुराम की भव्य शोभा यात्रा में श्रद्धालुओं ने दिखाई गहरी आस्था

श्री रेणुका जी तीर्थ में भगवान परशुराम जयंती का आयोजन इस वर्ष भी पूरे उल्लास और श्रद्धा के साथ हुआ। श्री रेणुका जी विकास बोर्ड द्वारा आयोजित इस पर्व पर एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। हालांकि, इस बार जामु कोटि के देवता मंदिर जीर्णोद्धार के कारण शोभा यात्रा में शामिल नहीं हो सके, फिर भी श्रद्धा में कोई कमी देखने को नहीं मिली।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

कटाह शीतला मंदिर के देवता की पालकी बनी शोभा यात्रा का केंद्र

शोभा यात्रा में कटाह शीतला मंदिर के एकमात्र देवता की पालकी सम्मिलित हुई। ददाहू तहसील परिसर में तहसीलदार जय सिंह ठाकुर ने देव पालकी को कंधा देकर यात्रा का शुभारंभ किया। शोभा यात्रा ददाहू बाजार से होते हुए पारंपरिक वाद्य यंत्रों और भगवान परशुराम के जयकारों के बीच निकली, जिसमें पुलिस, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड, होमगार्ड और विकास बोर्ड के सदस्य भी शामिल रहे।

ददाहू बाजार में पुष्प वर्षा और प्रसाद वितरण से स्वागत

शोभा यात्रा के दौरान ददाहू बाजार में विभिन्न स्थानों पर नव युवक मंडल और व्यापार मंडल द्वारा पुष्प वर्षा कर देव पालकी का भव्य स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं को जगह-जगह प्रसाद वितरित किया गया। शोभा यात्रा पुरानी देवठी पहुंची, जहां देवता को विधिपूर्वक विराजमान किया गया।

तीन दिवसीय उत्सव में होगी विधानसभा उपाध्यक्ष की विशेष उपस्थिति

तीन दिवसीय इस आयोजन के तहत 30 अप्रैल को विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। 1 मई को पूजा-अर्चना के उपरांत देव पालकियों को विदाई दी जाएगी। भगवान परशुराम की जन्मस्थली होने के कारण रेणुका जी में इस जयंती का विशेष महत्व है। इस बार परंपरा भले टूटी हो, लेकिन श्रद्धालुओं का उत्साह और श्रद्धा पूरी तरह उमड़ पड़ी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]