लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मंडी के कलखर-जाहू हाईवे पर निजी बस पलटी, पांच यात्री घायल , पुलिस ने शुरू की जांच

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 29 अप्रैल 2025 at 3:30 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

मंडी

भोलूघाट के पास आर्यन एक्सप्रेस बस हुई हादसे का शिकार

मंडी जिले के कलखर-जाहू सुपर हाईवे पर मंगलवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कुल्लू से कांगड़ा जा रही आर्यन एक्सप्रेस नामक एक निजी बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे के समय बस में कुल 15 यात्री सवार थे, जिनमें से पांच यात्री घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए तुरंत सिविल अस्पताल बलद्वाड़ा भेजा गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

स्थानीय लोगों ने किया राहत एवं बचाव कार्य

बस पलटते ही मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। हादसे की जानकारी पुलिस थाना हटली और सिविल अस्पताल बलद्वाड़ा को दी गई, जिसके बाद पुलिस और एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंची। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जबकि अन्य यात्रियों का मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया गया।

हादसे के कारण हाईवे पर लगा जाम, बाद में किया बहाल

बस के पलटने से कलखर-जाहू हाईवे पर काफी देर तक ट्रैफिक जाम रहा। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हाईवे को यातायात के लिए बहाल किया। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना संबंधी मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]