बिलासपुर
सड़क हादसे के कारण यातायात बाधित, पुलिस राहत कार्य में जुटी
एम्स कोठीपुरा के समीप बिलासपुर जिले के संगेठी क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां क्लींकर से लदा एक मल्टी एक्सल ट्रक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया। दुर्घटना के समय ट्रक की एक ट्राले से जोरदार टक्कर भी हुई थी, जिसके चलते ट्रक पलटने की घटना घटी। हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हादसे के कारण लगी लंबी कतारें
दुर्घटना के बाद क्षेत्र में यातायात बाधित हो गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। कुछ समय बाद छोटी गाड़ियों के लिए मार्ग आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया है, लेकिन बड़ी गाड़ियां अब भी जाम में फंसी हुई हैं। खासकर शिमला की ओर जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। यातायात को सामान्य बनाने के प्रयास लगातार जारी हैं। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group