गुप्ता बोले- ‘बंद सड़कों ने किसानों की रही-सही उम्मीदों पर भी फेरा पानी, जनता को भगवान भरोसे छोड़ा
हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद भी सड़कों की खराब हालत को लेकर भाजपा ने सरकार और प्रशासन पर तीखा हमला बोला है। रविवार को सर्किट हाउस में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय गुप्ता ने आरोप लगाया कि सरकार और प्रशासन सड़कों की बहाली के प्रति गंभीर नहीं हैं,
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिसका खामियाजा आम जनता और खासकर किसानों को भुगतना पड़ रहा है।गुप्ता ने कहा, “एक तरफ मानसून ने किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है, वहीं दूसरी तरफ बंद पड़ी सड़कें उनकी बची-खुची मेहनत को भी बर्बाद कर रही हैं।
मंडियों तक फसल पहुंचाना नामुमकिन हो गया है।” उन्होंने आरोप लगाया कि इस साल आपदा से निपटने के लिए कोई तैयारी नहीं की गई थी, जिसके कारण लोगों को बदतर हालत में छोड़ दिया गया है।
प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों की सड़कें भी खस्ताहाल
विनय गुप्ता ने सोलन-कालाअम्ब नेशनल हाईवे-07 की जर्जर हालत पर भी गंभीर चिंता जताई और कहा कि इस पर सफर करना किसी बुरे सपने से कम नहीं। उन्होंने विशेष रूप से त्रिलोकपुर में लगने वाले नवरात्र मेले से पहले कालाअम्ब से त्रिलोकपुर सड़क की हालत सुधारने की मांग की।
गुप्ता ने बताया कि यह सड़क इतनी खराब हो चुकी है कि वाहनों का चलना तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल है, जबकि इस मेले में लाखों श्रद्धालु आते हैं।
इसके अलावा, उन्होंने नाहन से रेणुका जी और रेणुका जी से हरिपुरधार सड़कों की भी दुर्दशा का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि सराहां-चंडीगढ़ सड़क पिछले 15 दिनों से भूस्खलन के कारण बंद है, जिससे दर्जनों पंचायतों का संपर्क कट गया है।
विनय गुप्ता ने कहा कि धारटीधार क्षेत्र के सभी संपर्क मार्गों भी बंद हैं । गुप्ता ने कहा कि मरीजों, नौकरीपेशा, छात्रों सहित सभी वर्गों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग, धारटी भाजपा नाहन मंडल के अध्यक्ष संजय पुंडीर और प्रदीप विज भी मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





