HNN/ नाहन
जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में स्वास्थ्य विभाग को कोविशील्ड की 4000 डोज वितरित की गई है। कोरोना कहर के चलते सभी लोगों के लिए यह डोज लगवाना अनिवार्य है। बता दें कि सिरमौर जिले के 18 केंद्रों में बीते कल 200 लोगों को कोविशील्ड की डोज लगाई गई।
दरअसल, कोरोना के कहर को कम करने के लिए एक बार फिर सभी जिलों में बूस्टर डोज अभियान फिर से शुरू हो गया है। बता दे कि विभाग की ओर से सिरमौर जिला के सभी स्वास्थ्य खंडों में कोविशील्ड डोज वितरित कर दी गई है। बता दे कि अब तक जिला सिरमौर में 1,40,680 लोगों को बूस्टर डोज लगा दी गई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय पाठक ने बताया कि बीते कल सिरमौर जिला के 18 केंद्रों में 200 लोगों को कोविशील्ड की डोज लगाई गई है। उन्होंने बताया कि अभी तक जिला में कोरोना कंट्रोल में है। कोरोना के नए वेरिएंट आने की आशंका के कारण जिला के सभी अस्पतालों में आने वाले लोगों को मास्क पहनना जरूरी है। उन्होंने अस्पतालों में सभी मरीजों से अपील की है कि एक दूसरे से विशेष दूरी बनाकर रखें।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group