लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पुलिस की QRT ने जमटा में कुचली 3 मोटरसाइकिलें, रात को खूब हुआ हंगामा

Shailesh Saini | 1 अक्तूबर 2025 at 10:22 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन

शहर से महज़ 13 किलोमीटर दूर नावणी पंचायत के जमटा में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) के एक वाहन ने सड़क किनारे खड़ी तीन मोटरसाइकिलों को कुचल दिया।

इस घटना से तीनों वाहनों को भारी नुकसान पहुँचा और इसके बाद सड़क पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए, जिसके चलते काफी देर तक हंगामा भी होता रहा।जमटा में अष्टमी नवरात्र मेले को लेकर मंगलवार को भारी भीड़ उमड़ी थी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की टीमें तैनात की गई थी और रात के समय गश्त के लिए क्यूआरटी भी मौके पर मौजूद थी। शाम के वक्त भारी बारिश के कारण कल्चरल एक्टिविटी नहीं हो पाई थी, जिसके चलते मेले में आए लोग रात को अपने घरों के लिए निकल रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात पौने 11 बजे के आसपास क्यूआरटी वाहन पंजाहल जाने वाले रोड़ की तरफ से नाहन-ददाहू सड़क पर बैक हो रहा था। बताया जा रहा है कि पहली बार बैक करते हुए चालक ने वाहन को नियंत्रित कर लिया था, लेकिन दूसरी बार जैसे ही इसे बैक किया गया, यह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिलों से टकरा गया।

वाहन पीछे आकर पहाड़ी से टकराया और इस दौरान मोटरसाइकिलें उसके नीचे आ गईं।स्थानीय लोगों ने इस हादसे का कारण क्यूआरटी वाहन के चालक की लापरवाही बताया और इसे लेकर भारी रोष प्रकट किया।

गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई भी व्यक्ति वाहन की चपेट में नहीं आया और एक बड़ी दुर्घटना टल गई। बाइकें क्षतिग्रस्त होने से उनके मालिकों और स्थानीय लोगों में खासा गुस्सा है।

हादसे की वास्तविक वजह क्या रही, यह पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पाएगा। उधर, इस घटना के संबंध में जब एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि फिलहाल उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है और “इसका पता लगाने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।”क्या अब खबर का प्रवाह आपको बेहतर लग रहा है?

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]