HNN/ नाहन
जिला सिरमौर की बागवानी पर इस बार फिर से सूखे की बड़ी मार पड़ी है। फ्लावरिंग के दौरान बारिश ना होने के कारण हवा से नमी गायब हो गई है। जिसके चलते जिला सिरमौर की प्रमुख माने जाने वाली पीच वैली का आडू, प्लम, एप्रीकॉट, सेब तथा निचले क्षेत्रों में आम, लीची आदि की फसलें बुरी तरह से प्रभावित हुई है। यही नहीं पिछले दो-तीन दिनों से भारी अंधड़ के चलते रही सही कसर भी पूरी हो रही है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सूखे के कारण इस बार जिला सिरमौर के बागवानों को एक करोड़ 11 लाख रुपए का भारी नुक्सान हुआ है।
हालांकि यह नुक्सान पिछले वर्ष के आंकलन से थोड़ा कम है मगर यह आंकड़ा पिछले वीरवार तक का लिया गया है। बता दें कि बीते वर्ष सूखे के चलते जिला सिरमौर के बागवानी मिशन को एक करोड़ 66 लाख का नुक्सान हुआ था। विभाग के द्वारा सूखे से हुए इस नुक्सान की रिपोर्ट डिस्ट्रिक्ट रेवेन्यू ऑफिसर को भेजी जा चुकी है। बता दें कि बारिश ना होने के कारण सिरमौर के फलदार पौधों पर आये फूल काफी मात्रा में झड़ गए थे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
प्राप्त जानकारी के अनुसार जो फूल बच गए थे उनके फल अब पूरी ग्रोथ पर नहीं है। ऐसे में इस बार जिला सिरमौर के बागवानों को बागवानी के तहत भारी नुक्सान उठाना पड़ सकता है। वही पिछले दो-तीन दिन से भारी अंधड़ के चलते आम की फसलों को भी भारी नुक्सान पहुंच रहा है। हालांकि अंधड़ के चलते आम आदि की फसलों को कितना नुक्सान हुआ है इसका डाटा फिलहाल नहीं मिल सका है। मगर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह नुक्सान भी करोड़ों में आंका जा सकता है।
किसानो तथा बागवानों को इस बार बड़ी उम्मीद थी कि उन्हें अच्छी पैदावार मिलेगी। वहीं आम के पौधों पर भी इस बार बंपर फसल नजर आ रही थी। मगर भारी अंधड़ और सूखे की मार से जिला सिरमौर का फल उत्पादन अब टेंशन में आ चुका है।
उधर, हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट जिला सिरमौर के एस एम एस संतोष बक्षी ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि सूखे के कारण अभी तक जिला के 6 ब्लॉकों में एक करोड़ 11 लाख का नुक्सान हो चुका है। उन्होंने बताया कि अंधड़ से आम की कितनी फसल बर्बाद हुई है इसका डाटा इकट्ठा किया जा रहा है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





