HNN/ नाहन
जिला सिरमौर में डेंगू लगातार पैर पसारता जा रहा है जिसने सभी की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि प्रशासन, विभाग और नगर परिषद डेंगू से बचाव के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। बावजूद इसके मामले लगातार बढ़ रहे हैं और आये दिन लोग डेंगू की चपेट में आ रहे है। बता दें कि सिरमौर जिला में डेंगू का आंकड़ा 600 के ऊपर पहुंच चुका है और अब तक 631 लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं।
बीते कल भी जनपद सिरमौर में डेंगू के 17 नए मामले सामने आए जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। डेंगू से पीड़ित मरीज उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन और पांवटा अस्पताल पहुँच रहे है। डेंगू के ज्यादातर मामले भी नाहन और कालाअंब क्षेत्र से पहुँच रहे हैं। मामले बढ़ने से विभाग की चिंता बढ़ गई हैं, वहीं लोगों में भी डर का माहौल है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक ने बताया कि डेंगू से निपटने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है। बताया कि घर के आसपास पानी को किसी जगह इकठ्ठा न होने दें। मच्छर मारने वाली मशीन और जाली का उपयोग करे। डेंगू के लक्षण दिखे तो डॉक्टर से संपर्क करें।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





