HNN/ शिलाई
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब-शिलाई-गुम्मा राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को दो सड़क हादसे पेश आये। दोनों सड़क हादसों में 7 लोग घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शिलाई की ग्राम पंचायत धारवा में प्रधान जोगिंद्र सिंह (37), उनकी पत्नी अमरा देवी (32), उनकी भांजी आरुषि (12) व भांजा हनी (14) कार में सवार होकर धारवा गांव से शिलाई की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान गांव से कुछ ही दूरी पर गाड़ी अनियंत्रित होकर करीब 700 मीटर नीचे लुढ़क कर राष्ट्रीय राजमार्ग-707 पर जामली पुल के समीप जा गिरी।
हादसे में चारों घायल हुए जिन्हे शिलाई अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चारों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। उधर, दूसरी दुर्घटना द्राबील के साथ लगते खनार के पास पेश आई। अप्लाइड फार कार में तीन लोग शिलाई की ओर जा रहे थे कि कार खनार के पास खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। इन्हें भी इलाज के लिए शिलाई अस्पताल लाया गया है। गाड़ी सवार देवथल गांव के हैं। शिलाई पुलिस थाना प्रभारी प्रीतम सिंह ने पुष्टि की है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group