Himachalnow / ऊना / वीरेंद्र बन्याल
थानाकलां-खुरवाईं सड़क पर अपग्रेडेशन कार्य के कारण 6 फरवरी से 31 मार्च 2025 तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी। उपायुक्त एवं जिला दंडाधिकारी जतिन लाल ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 और 116 के तहत इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
यातायात के लिए वैकल्पिक मार्ग
सड़क बंद होने के दौरान वाहनों के आवागमन के लिए ककराना से हरोट रोड को वैकल्पिक मार्ग के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
यात्रियों के लिए जरूरी निर्देश
- उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मार्ग बंद होने और वैकल्पिक रास्ते की जानकारी देने के लिए अग्रिम सूचना बोर्ड लगाए जाएं।
- यात्रियों को सलाह दी जाती है कि यात्रा से पहले ट्रैफिक अपडेट की जानकारी लें और निर्धारित वैकल्पिक मार्ग का पालन करें।
सड़क निर्माण कार्य पूरा होने के बाद सामान्य यातायात बहाल कर दिया जाएगा। प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील की है ताकि यह कार्य सुचारू रूप से पूरा किया जा सके।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group