कर दिया घोटाला, जाँच में हुई पुष्टि, जिला पँचायत अधिकारी ने किए सस्पेंड
HNN News नाहन/
जिला सिरमौर के विकास खंड शिलाई की ग्राम पंचायत लाणी बोराड़ के प्रधान सहित पंचायत के 2 वार्ड सदस्यों को उनके पदों से सस्पैंड कर दिया गया है। इन सभी पर वित्तीय अनियमितताओं और कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही के चलते निलंबन की ये गाज गिरी है ।
इस संबंध में जिला पंचायत अधिकारी सिरमौर अभिषेक मित्तल ने संबंधित जनप्रतिनिधियों के निलंबन के आदेश जारी किए हैं। इसके साथ-साथ चल अचल संपत्ति तत्काल प्रभाव से ग्राम पंचायत सचिव को सौंपने के भी निर्देश दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत प्रधान रमेश पर ग्राम पंचायत की संपत्ति के दुरुपयोग का आरोप लगा है। जबकि वार्ड सदस्य कपिल राणा पर पंचायत कार्यों में लापरवाही और साक्ष्यों से छेड़छाड़ का संदेह जताया गया है।
वहीं आशा देवी के खिलाफ जारी आदेश में 150 बैग सीमेंट और अन्य सामग्री के गायब होने के साथ-साथ करीब डेढ़ लाख रुपये की सामग्री के अनुचित उपयोग का आरोप लगा है।
बताया जा रहा है कि जांच के बाद तीनों पंचायत प्रतिनिधियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया। जवाब संतोषजनक न पाए जाने के बाद ये कार्रवाई अमल में लाई गई है। जिला पंचायत अधिकारी अभिषेक मित्तल ने पुष्टि करते हुए बताया कि प्रधान सहित दोनों वार्ड सदस्यों के खिलाफ हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम के तहत नियमित जांच होगी।
जांच के दौरान इनका पद पर बने रहना जांच प्रक्रिया पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है, लिहाजा तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।साथ ही यह भी निर्देश दिए गए है कि यदि उनके पास पंचायत की कोई भी चल अचल संपत्ति है, तो उसे तुरंत ग्राम पंचायत सचिव को सौंपना सुनिश्चित करें।
बरहाल सवाल ये भी उठ रहा है कि पंचायत में