लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिरमौर में चिट्टे की खेप के साथ कार सवार दो युवक गिरफ्तार, पूछताछ जारी

PRIYANKA THAKUR | Oct 20, 2022 at 7:39 pm

HNN / पच्छाद

जिला सिरमौर में नशे का कारोबार अब धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन जिला पुलिस भी लगातार इन नशा तस्करों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है। मामला पच्छाद का है, यहां पुलिस ने कार सवार दो युवकों के कब्जे से चिट्टे की खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान पहचान अत्री, निवासी गांव कोटला तहसील पच्छाद व जसवीर, निवासी गांव ओयली, सोलन के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक मामला बीते कल है, पच्छाद पुलिस टीम गश्त पर थी। इस दौरान टीम ने बरीयुडी कैंची के समीप एक कार (HP16-9848) को तलाशी के लिए रुकवाया। गाड़ी में दो युवक सवार थे। जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो एक पॉलिथीन बरामद हुआ जिसमें चिट्टा रखा हुआ था।

जब उसका वजन किया गया तो वह 1.30 ग्राम पाया गया। पुलिस ने पच्छाद थाना में आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम की धारा 21, 29 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी रमन कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि की है। 

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841