लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिरमौर में ऑनलाइन फार्मर पंजीकरण को मिली गति, दो दिन में 500 किसानों ने कराया रजिस्ट्रेशन

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

ऑनलाइन पंजीकरण से किसानों को यूनिक फार्मर आईडी मिलेगी और सरकारी योजनाओं का लाभ बिना खतौनी सीधे उपलब्ध होगा। कृषि विभाग ने सभी किसानों से जल्द पंजीकरण कराने की अपील की है।

नाहन

ऑनलाइन पंजीकरण को लेकर किसानों में बढ़ी रुचि

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जिला सिरमौर में ऑनलाइन फार्मर पंजीकरण योजना के तहत किसानों का पंजीकरण तेजी से आगे बढ़ रहा है। योजना के प्रति बढ़ती जागरूकता के चलते महज दो दिनों के भीतर लगभग 500 किसानों ने अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा कर लिया है।

यूनिक फार्मर आईडी से खत्म होगी दस्तावेजों की झंझट

ऑनलाइन फार्मर पंजीकरण का मुख्य लाभ यह है कि किसान से संबंधित भूमि, फसल और पहचान से जुड़ा पूरा विवरण एक ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित रहेगा। इसके बाद किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए बार-बार खतौनी या अन्य दस्तावेज प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं होगी।

ई-केवाईसी के बाद मिलेगी फार्मर आईडी

कृषि उपनिदेशक डॉ. राजकुमार ने बताया कि पंजीकरण और ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रत्येक किसान को एक यूनिक फार्मर आईडी जारी की जाएगी। इसी आईडी के माध्यम से पीएम किसान सम्मान निधि सहित खेती से जुड़ी सभी सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों को पारदर्शी तरीके से प्रदान किया जाएगा।

लोकमित्र केंद्रों के माध्यम से हो रहा पंजीकरण

उन्होंने बताया कि किसान अपने नजदीकी लोकमित्र केंद्र पर जाकर ऑनलाइन फार्मर पंजीकरण करवा सकते हैं। कुछ लोकमित्र केंद्रों में तकनीकी मैपिंग अभी पूरी नहीं होने के कारण वहां पंजीकरण प्रभावित है, जबकि जिन केंद्रों की मैपिंग पूर्ण हो चुकी है, वहां प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है।

डिजिटल क्रॉप सर्वे भी शुरू

ऑनलाइन फार्मर पंजीकरण के साथ-साथ जिला सिरमौर में डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। पायलट चरण में नाहन और पांवटा साहिब ब्लॉक की एक-एक पंचायत को शामिल किया गया है, जहां फसलों का डिजिटल सर्वे किया जा रहा है।

65 हजार से अधिक किसानों को मिलेगा लाभ

कृषि विभाग के अनुसार जिला सिरमौर में 65 हजार से अधिक किसान पंजीकृत हैं। पंजीकरण पूरा होने के बाद भविष्य में शुरू होने वाली सभी नई कृषि योजनाओं का लाभ इसी फार्मर आईडी के माध्यम से दिया जाएगा। विभाग ने स्पष्ट किया है कि बिना पंजीकरण वाले किसान योजनाओं के लाभ से वंचित रह सकते हैं।

किसानों से शीघ्र पंजीकरण की अपील

कृषि उपनिदेशक ने जिले के सभी किसानों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द ऑनलाइन फार्मर पंजीकरण करवा लें, ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर और पूरी पारदर्शिता के साथ मिल सके।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]