411 किसानों को सरकार ने किया 2 करोड से अधिक का भुगतान
HNN / नाहन
गेहूं का कमजोर दाना होने के बावजूद सरकार ने एमएसपी पर गेहूं खरीदकर सिरमौर के किसानों को बड़ी राहत पहुंचाई है। कृषि उपज मंडी समिति जिला सिरमौर के सहयोग से एफसीआई के द्वारा बीते कल रविवार तक 411 किसानों की 12 हजार 515 क्विंटल गेहूं खरीदी गई है। यहां यह भी बता दें कि पांवटा साहिब में सुखराम चौधरी के द्वारा हरिपुर टोहाना तथा डॉ राजीव बिंदल के द्वारा धौला कुआं में गेहूं खरीद केंद्र की व्यवस्था करवाई गई है। बड़ी बात तो यह है कि धौला कुआं में बीते कल तक 4 हजार 561 क्विंटल गेहूं खरीदी गई है। जबकि पांवटा साहिब के हरिपुर टोहाना में 7954 क्विंटल गेहूं खरीदी जा चुकी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
निचले क्षेत्र के किसान इन दोनों गेहूं क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद को लेकर की गई व्यवस्था को लेकर काफी राहत भी महसूस कर रहे हैं। प्रदेश की जयराम सरकार के द्वारा इस व्यवस्था को किए जाने से पहले किसानों को अपनी गेहूं बेचने के लिए हरियाणा और उत्तराखंड की ओर जाना पड़ता था। बड़ी बात तो यह है कि किसान के द्वारा गेहूं को बेचे जाने के 24 घंटे के भीतर ही उनके खातों में पैसे भी डाल दिए जाते हैं। एफसीआई के द्वारा एमएसपी के 2015 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं खरीदी जा रही है।
एफसीआई के द्वारा अभी तक 411 किसानों को 2 करोड़ 52 लाख 17 हजार 725 रूपये का भुगतान किया जा चुका है। एपीएमसी के द्वारा इन दोनों गेहूं खरीद केंद्रों पर सुचारू व्यवस्था बनाई गई है। यही नहीं किसानों के लिए वाटर कूलर सहित त्रिपाल व क्रेट आदि की व्यवस्था भी की गई है। सुरक्षा के मद्देनजर एपीएमसी के द्वारा होमगार्ड के जवानों को भी तैनात किया गया है।
वही, एपीएमसी जिला सिरमौर के चेयरमैन रामेश्वर शर्मा ने अपील करते हुए कहा कि किसान दलालों के चक्कर में बिल्कुल ना फंसे और अपनी गेहूं को खरीद केंद्र में ही बेचें। वही किसानों के लिए राहत भरी बात यह भी है कि आने वाले समय में गेहूं के बीज भी कृषि विभाग के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाएगा। रामेश्वर शर्मा ने किसानों के लिए गेहूं खरीद की व्यवस्था बनाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group