जिला सिरमौर में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन मामले दर्ज किए हैं। कालाआंब और पांवटा साहिब में की गई इन कार्रवाइयों में बोतलें और कच्ची शराब बरामद की गई है।
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
कालाआंब में अवैध शराब के दो मामले दर्ज
पुलिस थाना कालाआंब में अवैध शराब से जुड़े दो अलग-अलग मामलों में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पहले मामले में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गांव व डाकघर मोगीनन्द, तहसील नाहन निवासी कुलवंत सिंह के कब्जे से नौ बोतल अवैध शराब बरामद की। आरोपी के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 39(1)(a) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
दूसरे मामले में पुलिस ने गांव व डाकघर मोकरमपुर, तहसील सकरी, जिला मधुबनी (बिहार) निवासी राकेश सिंह के पास से आठ बोतल अवैध शराब बरामद की। इस मामले में भी आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पांवटा साहिब में रिहायशी मकान से कच्ची शराब बरामद
पुलिस थाना पांवटा साहिब में अवैध शराब के एक अन्य मामले में कार्रवाई करते हुए वार्ड नंबर-10, देवी नगर निवासी मुकेश के रिहायशी मकान की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान पुलिस ने पांच लीटर कच्ची शराब बरामद की। आरोपी के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 39(1)(a) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अवैध शराब के स्रोतों की जांच जारी
पुलिस के अनुसार तीनों मामलों में जांच जारी है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि अवैध शराब की आपूर्ति कहां से की जा रही थी। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई आगे भी सख्ती से जारी रहेगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





