पुरुवाला थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।
सिरमौर/पुरुवाला
सड़क किनारे घायल महिला देख रुके राहगीर
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुरुवाला थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना उस समय सामने आई, जब एक राहगीर ने यमुना कंस्ट्रक्शन के पास सड़क किनारे एक महिला को घायल अवस्था में देखा। महिला के पास ही एक मोटरसाइकिल और उसका चालक सड़क से नीचे खेत में गिरा हुआ पाया गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
टक्कर के बाद खेत में जा गिरा मोटरसाइकिल चालक
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार काले रंग की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल महिला को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित हो गई। टक्कर के तुरंत बाद बाइक सवार सड़क से नीचे खेत में जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल परिजनों को सूचना दी।
अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
घायल मोटरसाइकिल चालक की पहचान संगत सिंह (35) निवासी हरिपुर टोहाना, तहसील पांवटा साहिब के रूप में हुई। परिजन उसे निजी वाहन से अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला के घायल होने की भी पुष्टि हुई है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच शुरू
घटना के संबंध में पुरुवाला पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस दुर्घटना के कारणों, वाहन की स्थिति और घटनास्थल के हालात की जांच कर रही है, ताकि पूरे मामले की वास्तविकता सामने लाई जा सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group






