Himachalnow / पांवटा साहिब
इलाज करने के लिए आई थी बेटी के पास, हादसे में मिली मौत
पांवटा साहिब
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिला सिरमौर में एक दर्दनाक हादसा पेश आया, जिसमें एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। हादसा पांवटा साहिब शहर के बद्रीपुर के समीप पेश आया।मृतक की पहचान गुरदेई देवी (65) पत्नी बोगला राम निवासी गांव बसयोग, ग्राम पंचायत अशयाड़ी, तहसील शिलाई के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार गुरदेई देवी काफी समय से अस्वस्थ चल रही थीं। बीमारी के उपचार के लिए वह अपनी बेटी के पास पांवटा साहिब आ रही थी। इस बीच बद्रीपुर के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी।
महिला को सड़क पर घायल हालत में देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला को सिविल अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है। हादसे के बाद पुलिस टीम आसपास के सीसीटीवी को खंगालने में जुटी है, ताकि संबंधित वाहन का पता लगाया जा सके।
आईपीएस अधिकारी एएसपी अदिति सिंह ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। वहीं स्थानीय प्रशासन ने मृतक महिला के परिजनों को 20 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





