सुबह नौ बजे से लेकर शाम को इतने बजे तक रहेगी।बिजली पूरी तरह बंद,, समय रहते निपटा लें काम
HNN / नाहन
विद्युत उपमंडल बागथन के तहत आने वाले सभी क्षेत्रों में 12 सितंबर यानी कल बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
सहायक अभियंता केपी सिंह ने बताया कि
33 केवी सोलन-सराहां फीडर और 33/11 केवी 6.30 एमवीए सबस्टेशन सराहां की आवश्यक मरम्मत की जानी है। इसको लेकर विद्युत उपमंडल सराहां के सहायक अभियंता की ओर से पत्र जारी हुआ है।
इसके चलते बागथन विद्युत उपमंडल के सभी स्थानों पर 12 सितंबर को बिजली आपूर्ति सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक या कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी।
सहायक अभियंता ने सभी उपभोक्ताओं से बिजली बोर्ड को अपना सहयोग देने की अपील की है। बिजली आपूर्ति बाधित रहने के चलते समय से काम निपटाने की भी अपील की गई है।