HNN/ नाहन
21 जून को मनाए जाने वाले योग दिवस को सिरमौर प्रशासन देश व प्रदेश की एक बड़ी पहल बनाने जा रहा है। योगा अब 1 दिन के लिए नहीं बल्कि हर दिन एक एक्सपर्ट के साथ सिखाया जाएगा। उपायुक्त सिरमौर आरके गौतम के द्वारा आयुष विभाग के माध्यम से ई-योगा की शुरुआत की जा रही है। इस योगा क्लास की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि योगा के लाइव स्टूडियो से प्रतिदिन योग एक्सपर्ट योगा सिखाएंगे। प्रशासन के द्वारा इस सुविधा के लिए कसरत भी शुरू कर दी गई है।
इस बाबत अधिक जानकारी देते हुए उपायुक्त सिरमौर आरके गौतम ने बताया कि आयुर्वेद और योगा में सुखी और स्वस्थ जीवन का गहरा राज छुपा हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया मुहिम को और अधिक कारगर बनाते हुए योग दिवस को अब नियमित रूप से आयाम दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में ना केवल आयुर्वेदिक विभाग बल्कि बहुत से ऐसे एनजीओ है जिनके पास अच्छे योग एक्सपर्ट हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने बताया कि आयुष विभाग के अस्पताल में एक योगा स्टूडियो बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस स्टूडियो में एक निश्चित समय निर्धारित किया जाएगा। निर्धारित समय पर योगा क्लास शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस क्लास से जुड़ने के लिए एक लिंक जारी किया जाएगा जिसको डाउनलोड करते ही लाइव रुप से ई-योगा क्लास से देश प्रदेश के लोग जुड़ सकेंगे। उन्होंने बताया चूंकि इस ई-योगा क्लास से आयुष विभाग सीधे जुड़ा है ऐसे में ना केवल योगा बल्कि आयुर्वेदा के तहत उपचार की भी जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में जिला सिरमौर प्रशासन के द्वारा आयुष विभाग के तत्वाधान में 21 जून 2022 को सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे जिला के 14 विशेष स्थानों पर योग दिवस मनाया जाएगा। जिसमें विभिन्न विभागों के सहयोग से जिला मुख्यालय नाहन के चौगान मैदान में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा गुरुद्वारा मैदान पांवटा साहिब, परशुराम ताल श्री रेणुका जी, पच्छाद, राजगढ़ के स्कूल मैदान, त्रिलोकपुर, माजरा, शिलाई, सराहां, काला अंब इन सब स्कूल मैदानों में योग दिवस मनाया जाएगा।
इसके अलावा स्कूल मैदान धामला, मेला मैदान बेचड का बाग, श्री बडू साहिब, मां भंगायणी मंदिर मैदान हरिपुरधार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गत्ता धार मैदान में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। प्रशासन के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन को लेकर विभागों की जिम्मेदारियां भी सुनिश्चित की गई है। जिसमें मंच व योग दिवस बैनर आयुष विभाग, ध्वनि व प्रचार प्रसार के लिए जिला लोक संपर्क विभाग, जल व्यवस्था के लिए जल शक्ति विभाग, आपातकालीन व्यवस्था के लिए चिकित्सा विभाग तथा कानून-व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग की जिम्मेदारियां भी सुनिश्चित की गई है।
बुधवार को आयोजित बैठक में अंतरराष्ट्रीय योगा नोडल ऑफिसर प्रमोद पारीक, प्रधान हिमाचल योग सभा देवी सहाय, शास्त्री डॉ रवि शर्मा, आर्ट ऑफ लिविंग एक्सपर्ट राजेश परमार, डॉक्टर सनी कुमार प्रिंसिपल संस्कृत कॉलेज नाहन, लैबोरेट फार्मा पांवटा साहिब से अजय भटनागर, जिला पंचायत अधिकारी अनुचित डोगरा, डीएसपी हेड क्वार्टर मीनाक्षी तथा जिला लोक संपर्क अधिकारी सिंपल सकलानी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
बरहाल, अब यदि जिला सिरमौर प्रशासन की यह बड़ी पहल कामयाब होती है तो निश्चित ही वह दिन दूर नहीं होगा कि देश का हर नागरिक ना केवल मानसिक तनाव से राहत पाएगा बल्कि एक बेहतरीन जीवन जीने में भी सफल होगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group