Himachalnow / नाहन
नाहन पुलिस लाइन में आयोजित भर्ती प्रक्रिया पूरी, पुरुष और महिला अभ्यर्थियों ने लिया भाग
पुलिस भर्ती परीक्षा का सफल आयोजन
जिला सिरमौर की पुलिस लाइन नाहन में 11 फरवरी से 21 फरवरी 2025 तक पुलिस भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया गया। पुलिस उप महानिरीक्षक अंजुम आरा की अध्यक्षता में यह भर्ती प्रक्रिया पूरी हुई, जिसमें पुरुष और महिला आरक्षी पदों के लिए शारीरिक प्रवीणता परीक्षा (PET) और शारीरिक मापदंड परीक्षा (PMT) का आयोजन किया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
महिला अभ्यर्थियों की परीक्षा में भागीदारी
महिला आरक्षी पद के लिए 11 फरवरी से 14 फरवरी 2025 तक परीक्षाएं आयोजित की गईं। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा कुल 4,114 एडमिट कार्ड जारी किए गए थे, जिनमें से 2,764 महिला अभ्यर्थियों ने भाग लिया। परीक्षा के बाद 622 महिला अभ्यर्थी चयनित हुईं, जबकि 2,142 परीक्षा पास करने में असफल रहीं।
पुरुष आरक्षी पद की भर्ती प्रक्रिया
पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 15 फरवरी से 21 फरवरी 2025 तक परीक्षा आयोजित हुई। इस परीक्षा के लिए कुल 7,088 एडमिट कार्ड जारी किए गए थे, जिनमें से 5,247 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। शारीरिक परीक्षा में 1,315 पुरुष उम्मीदवार सफल हुए, जबकि 3,932 को सफलता नहीं मिल सकी।
21 फरवरी को 1,088 पुरुष अभ्यर्थियों को मिले एडमिट कार्ड
21 फरवरी को विशेष रूप से 1,088 पुरुष अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे, जिनमें से 662 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। इन अभ्यर्थियों में से केवल 132 ही परीक्षा पास कर सके, जबकि 530 उम्मीदवार असफल रहे।
कुल भागीदारी और सफलता दर
इस पूरे भर्ती आयोजन में कुल 11,202 उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे, जिनमें से 8,011 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। कुल 1,937 अभ्यर्थियों ने शारीरिक परीक्षा पास की, जबकि 6,074 उम्मीदवार चयनित नहीं हो सके।
आगे की प्रक्रिया
सफल अभ्यर्थियों को अब अगले चरण की परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। पुलिस भर्ती के इस दौर में चयन प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न की गई।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





