लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिरमौर पुलिस ने नशा माफिया पर कसा शिकंजा, 2025 में NDPS मामलों में 90 प्रतिशत की बढ़ोतरी

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

सिरमौर जिले में नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई तेज हुई है, जिसके चलते अभियोगों, गिरफ्तारियों और बरामदगी में बड़ा इजाफा दर्ज किया गया है। नशा तस्करों की अवैध कमाई और नेटवर्क को तोड़ने के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं।

सिरमौर

2024 की तुलना में 2025 में बड़ी बढ़ोतरी

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

नशा आज प्रदेश और देश की गंभीर समस्या बन चुका है, जो युवाओं को अंधकार की ओर धकेल रहा है। सिरमौर पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ अभियान तेज करते हुए वर्ष 2024 में ND&PS एक्ट के तहत 103 अभियोग दर्ज किए थे, जिनमें 159 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। वर्ष 2025 में विशेष अभियान, स्पेशल टीमों और सतत निगरानी के चलते ND&PS एक्ट के तहत 191 अभियोग दर्ज किए गए और 279 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 90 प्रतिशत अधिक है।

हेरोइन, चरस और अफीम की बड़ी बरामदगी

अभियान के दौरान युवा वर्ग में तेजी से फैल रहे हेरोइन/चिट्टा के 78 मामलों में कुल 1.065 किलोग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया गया। इसके अलावा 54 मामलों में 31.45 किलोग्राम चरस, 7.805 किलोग्राम गांजा और 1020 भांग के पौधे जब्त किए गए।
25 मामलों में 2.303 किलोग्राम अफीम, 99.806 किलोग्राम भुक्की, 28.879 किलोग्राम डोडे और 1483 अफीम के पौधे बरामद किए गए। वहीं 34 मामलों में 17,314 नशीले कैप्सूल, 3,778 नशीली गोलियां और 77 शीशियां सिरप जब्त की गईं।

नकदी और सोने के गहनों की जब्ती

नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 2,42,220 रुपये नकद और नशे के कारोबार से जुड़े 92.09 ग्राम सोने के गहने भी जब्त किए हैं। यह कार्रवाई न केवल तस्करों बल्कि उनके अवैध वित्तीय लाभों पर भी सीधा प्रहार है।

चार करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति सीज

वित्तीय जांच के तहत छह अलग-अलग मामलों में नशा तस्करों की 4,43,31,551.53 रुपये की नकदी और अवैध संपत्ति को सक्षम प्राधिकारी से स्वीकृति प्राप्त कर सीज व फ्रीज किया गया। इस कदम को जिले में सक्रिय ड्रग नेटवर्क की आर्थिक रीढ़ तोड़ने की दिशा में बड़ी सफलता माना जा रहा है।

PIT ND&PS Act के तहत सख्त कार्रवाई

बार-बार नशा तस्करी में लिप्त पाए गए आरोपियों के खिलाफ PIT ND&PS एक्ट, 1988 की धारा 3(1) के तहत निवारक निरोध की कार्रवाई की गई। इसके तहत सात आरोपियों को तीन-तीन महीने के लिए कारागार भेजा गया।

18 हजार लोगों को किया गया जागरूक

युवाओं और समाज को नशे से दूर रखने के लिए सिरमौर पुलिस ने 207 नशा जागरूकता शिविर आयोजित किए। स्कूलों और गांवों में जाकर करीब 18,000 विद्यार्थियों और आम लोगों को नशे के दुष्प्रभावों और इससे बचाव के तरीकों की जानकारी दी गई।

नशा माफिया को सख्त चेतावनी

सिरमौर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अपराध लाभदायक नहीं रहेगा। नशा माफिया के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, अवैध साधनों से अर्जित संपत्तियों की पहचान कर उन्हें जब्त किया जाएगा और दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

जनता से सहयोग की अपील

नशा तस्करों के नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करने के लिए आम जनता के सहयोग की अपील की गई है। पुलिस ने कहा है कि नशा तस्करों से जुड़ी सूचनाएं देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]