नशा तस्कर और शराब विक्रेता सलाखों के पीछे
हिमाचल नाऊ न्यूज़ सिरमौर
जिला सिरमौर में पुलिस ने नशे के खिलाफ अपनी कार्रवाई को तेज़ करते हुए दो अलग-अलग मामलों में एक नशा तस्कर और एक अवैध शराब विक्रेता को गिरफ्तार किया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इन सफलताओं ने जिले में नशीले पदार्थों और अवैध शराब के कारोबार पर लगाम कसने के पुलिस के दृढ़ संकल्प को उजागर किया है।यशवंत नगर में चूरा पोस्त के साथ एक गिरफ्तारपुलिस की नाकाबंदी में फंसा कार चालक, 848 ग्राम चूरा पोस्त बरामद21 जून 2025, रात करीब 8:45 बजे, यशवंत नगर पुलिस चौकी यशवंत नगर की टीम नाकाबंदी पर थी, जब उन्होंने सनौरा की ओर से आ रही एक कार (HP14C-0172) को जांच के लिए रोका।
कार में सिर्फ चालक, उपेन्द्र कुमार (निवासी गांव बेरटी, सोलन) मौजूद था। तलाशी के दौरान, पुलिस को उसके कब्जे से कुल 848 ग्राम चूरा पोस्त मिला। आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ पुलिस थाना राजगढ़ में ND&PS एक्ट की धारा 18 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।यह गिरफ्तारी जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
पच्छाद में अवैध शराब का भंडाफोड़गुप्त सूचना पर कार्रवाई, 5 लीटर कशीदशुदा शराब बरामद
21 जून 2025 को डंगयार, कलोह, टिक्करी कुठार: पुलिस थाना पच्छाद की टीम इन क्षेत्रों में गश्त कर रही थी, तभी उन्हें एक गुप्त सूचना मिली। सूचना के अनुसार, प्रेम सिंह (निवासी लाना माडग) अपने घर की निचली मंजिल पर स्थित पशुशाला में अवैध रूप से कशीदशुदा शराब बेचता था।
बिना समय गंवाए, पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारा और प्रेम सिंह के कब्जे से 5 लीटर अवैध कशीदशुदा शराब बरामद की। आरोपी को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है, और मामले में आगे की जांच जारी है।
यह कार्रवाई अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की निरंतर निगरानी और कठोर नीति को दर्शाती है।पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी ने इन दोनों मामलों की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस नशे और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार प्रयासरत है और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





