पांवटा साहिब पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को 25 नशीले कैप्सूल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक इन कैप्सूलों को बेचने की फिराक में था।
पांवटा साहिब
गश्त के दौरान मिली सफलता
22 जुलाई को पांवटा साहिब पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त है। सूचना के अनुसार, आरोपी बंटू पुत्र दलेल सिंह, गांव व डाकघर गोरखुवाला, तहसील पांवटा साहिब, बांगरण बाईपास चौक के पास एक खाली प्लॉट में खड़ा था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
तलाशी में मिले नशीले कैप्सूल
आरोपी पीले रंग की कमीज और सफेद पेंट पहने हुए था तथा उसके पास काले रंग का बैग था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को दबोच लिया और जब बैग की तलाशी ली तो उसमें से मार्का WE+ WECARE के कुल 25 कॉफी कलर के खुले कैप्सूल बरामद हुए।
ND&PS एक्ट के तहत केस दर्ज
पुलिस थाना पांवटा साहिब में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और मामले की जांच जारी है।
एसपी ने दी जानकारी
जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चिंत सिंह नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ यह अभियान आगे भी पूरी सख्ती से जारी रहेगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group