HNN / नाहन
जिला सिरमौर कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष चौधरी आशिक़ ने आज अपना जिला कांग्रेस कमेटी मुख्यालय नाहन में सभी वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में कार्यभार सम्भाला। इस दौरान चौधरी आशिक़ ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, वह उसे बखूबी निभाएंगे।
उन्होंने कहा कि चुनावों का समय है, इस मौक़े पर सारे संगठन को जोड़कर एक सूत्र में पिरोकर चुनाव लड़ना है तथा हर विधानसभा में बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता के साथ तालमेल बनाकर कार्य करना है। उन्होंने इस मौके पर पार्टी शीर्ष हाई कमान प्रभारी राजीव शुक्ला, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह सहित ज़िला कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेस नेतागण विनय कुमार, हर्षवर्धन चौहान, अजय बहादुर सिंह, किरनेश जंग, इक़बाल चौधरी व अन्य सभी कार्यकर्ताओ का धन्यवाद किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस मौक़े पर जिला सिरमौर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अजय बहादुर सिंह व प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग इक़बाल चौधरी, नाहन प्रत्याशी अजय सोलंकी, वरिष्ठ पार्षद योगेश गुप्ता , कैप्टन सलीम, विरेंद्र पासी, संदीप शर्मा, चैन सिंह, पवन कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





