लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिरमौर क्रिकेट की सीनियर जिला स्तरीय टीम का कोलर मैदान में किया गया चयन

Published ByAnkita Date Apr 30, 2023

HNN/ नाहन

जिला सिरमौर क्रिकेट की सीनियर जिला स्तरीय टीम का चयन आज 30 अप्रैल को कोलर मैदान में किया गया। इसी के साथ महिला वर्ग की टीम का चयन भी किया गया।

जिला क्रिकेट संघ के महासचिव राजेंद्र बब्बी ने जानकरी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता ऊना जिला में आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में वन डे 50 ओवर के मैच खेले जाएंगे।

उन्होंने यह भी बताया कि यह प्रतियोगिता 21 मई से आरंभ होगी। बता दें पुरुष वर्ग का कैंप 7 मई को नाहन चौहान से आरंभ होगा और चयनित खिलाड़ियों को 10:00 बजे प्रातः रिपोर्ट किया जाएगा।

इसके अलावा महिला वर्ग का कैंप 7 मई को ही गर्ल स्कूल पावंटा साहिब में शुरू होगा और चयनित खिलाड़ियों को वहां भी सुबह 10:00 बजे रिपोर्ट की जाएगी।

पुरुष वर्ग की टीम में ये है शामिल…….

पुरुष वर्ग की टीम में वैभव, अंकुश धारीवाल, अक्षय शर्मा, प्रशांत तोमर, रोहित कौलिश, दानिश, तनुज, गुरविंदर सिंह, दीक्षित, सौरव शर्मा, शराफत मिर्जा, भानु प्रताप, शुभम, अभिनव भारद्वाज, सुकेश, रोहित ठाकुर, शिव चरण, अकर्षित, भूवनि, रोबिन शर्मा, हिमांशु नारनौल, आर्यन तथा मोहसिन शामिल है।

महिला वर्ग की टीम में ये है शामिल…..

महिला वर्ग की टीम में अनीशा अंसारी, आस्था, रुचिका, तनिष्का नेगी, ईशा कपूर, भानु शर्मा, वंशिका, अंबिका, शालू शर्मा, वंशिका, प्रकृति, ज्योतिका, रिंकी, कनिष्का, आस्था, स्वस्तिका, पिंकी तथा सुमन शामिल है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841