Himachalnow / नाहन
नाहन : सिरमौर क्रिकेट कप 2025 के तीसरे दिन रोमांचक मुकाबलों में पी आर सी मटीयाना और माइकल इलेवन ने शानदार जीत दर्ज की।
तीसरे दिन के मुकाबलों का विवरण
पहले मैच में पी आर सी मटीयाना ने सी व एस. न. म. चंदनी को 4 रन से हराया। दूसरा मैच जे. के. डी बॉयज रूद्रा और एस. एम.सी.सी शरली के बीच खेला गया, जिसमें जे. के. डी बॉयज रूद्रा ने 5 विकेट से जीत हासिल की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
तीसरे मुकाबले में माइकल इलेवन ने पी.सी.सी हरिपुधार को 3 विकेट से पराजित किया, जबकि चौथे मैच में गताधार वैली इलेवन ने जामल इलेवन को हराया।
इसके बाद, पांचवें मैच में पी आर सी मटीयाना ने जे. के. डी बॉयज रूद्रा को हराया और छठे मुकाबले में माइकल इलेवन ने गताधार वैली इलेवन को 30 रन से मात दी। सातवें मैच का परिणाम अभी प्रतीक्षित है।
मुख्य अतिथि और आयोजन की विशेषताएं
इस अवसर पर डायरेक्टर मेटल क्लोजर प्राइवेट लिमिटेड किशोर कुमार सेठी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि जे.बी.टी. शिशु भारद्वाज विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
डायनामिक यूथ एंड स्पोर्ट्स क्लब के मुख्य आयोजक ओपी ठाकुर ने बताया कि सिरमौर क्रिकेट कप 2025 का आयोजन “खेल खेलो, नशा छोड़ो” थीम के तहत किया जा रहा है। इसका उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना और उन्हें खेलों की ओर प्रेरित करना है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





