पदोन्नत शिक्षकों को मिली नई जिम्मेदारियां, शिक्षकों मे खुशी की लहर
हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन
सिरमौर जिले में प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 24 हेड टीचरों को सेंटर हेड टीचर (सी.एच.टी.) के पद पर पदोन्नत किया है। विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं, जिससे जिले के शिक्षा क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
यह पदोन्नति सरकारी दिशानिर्देशों और 21 दिसंबर, 2024 को हुई विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की सिफारिशों के आधार पर की गई है।
किसे कहां मिली तैनाती –
उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग, सिरमौर की ओर से जारी आदेशों के अनुसार, इन पदोन्नत शिक्षकों को जिले के विभिन्न स्कूलों में नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
* बॉयज स्कूल, नाहन से विद्या देवी को कफोटा ब्लॉक के बायला गुजोन।
* भगवानपुर स्कूल से नाजिर मोहम्मद को बकरास के मिल्लाह। *
टोकियो से बाबूराम को सतौन के बड़वास।
* गोरखूवाला से बाबूराम को कफोटा के कमरऊ।
* संगड़ाह के कांडो स्कूल से नीता राम को बकरास।
* ऑन खादरी से लाजेंद्र सिंह को नाहन के धौण।
* पराड़ा से भानू प्रताप को ददाहू के खूड़।
* खरेटी से नरवीर सिंह को सतौन के कोड़गा।
* दून देरिया से सत्य प्रकाश को रोनहाट के नैनीधार।
* डांडा आंज से कादंबरी को खोडोवाला के बनौर।
* झाजर से सोमनाथ को कफोटा के शावगा कांडो।
* चिया ममियाना से बालकृष्ण को सतौन के पोका।
* कुंथल से नीता राम को टिम्बी।
* पड़दूनी से नरेश दत्त को कफोटा के जामना।
* जोगीबन से जीत सिंह को नाहन के मात्तर।
* डिब्बर से मथुरा कुमारी को शिलाई के लानी बोराड़।
* ज्वालापुर से अनिल कुमारी को शिलाई-1।
* रोंडी से शंकुतला भारद्वाज को शिलाई के बेला।
* क्यारदा से राकेश शर्मा को सुरला के जामली।
* कोटली सधौड़ी से आरती चौहान को शिलाई के कांडो भटनोल।
* बशान से निशा कुमारी को शिलाई के शिरीक्यारी।
* सेर भराल से सोनिया गर्ग को सुरला के बनेठी। *
पूर्विया मोहल्ला से अनुराधा मोहिल को गर्ल्स नाहन।
* खैरी से ऋषि प्रकाश को बकरास के कोटा पाब स्कूल।
ज्वाइनिंग के लिए सख्त निर्देश
कार्यवाहक एलिमेंट्री शिक्षा उपनिदेशक राजीव ठाकुर ने इन आदेशों की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी पदोन्नत शिक्षकों को अपनी ज्वाइनिंग रिपोर्ट संबंधित बीईईओ (ब्लॉक एलिमेंट्री एजुकेशन ऑफिसर) के माध्यम से विभाग कार्यालय को भेजनी होगी।
ज्वाइनिंग को लेकर विभाग ने सख्त समय-सीमा तय की है: * यदि नई पोस्टिंग की दूरी 30 किलोमीटर या उससे कम है, तो आदेश जारी होने की तारीख से 1 दिन के भीतर ज्वाइनिंग देनी होगी।
* यदि दूरी 30 किलोमीटर से अधिक है, तो आदेश जारी होने की तारीख से 5 दिनों के भीतर ज्वाइनिंग देनी होगी।विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई शिक्षक इस निर्धारित समय-सीमा के भीतर कार्यभार ग्रहण करने में विफल रहता है, तो सेंटर हेड टीचर के रूप में उनकी पदोन्नति स्वतः ही रद्द कर दी जाएगी।
ऐसे में संबंधित शिक्षक को एक वर्ष के लिए या अगली डीपीसी तक, जो भी बाद में हो, के लिए पदोन्नति से वंचित कर दिया जाएगा। इसके बाद पैनल में अगले पात्र उम्मीदवारों पर विचार किया जाएगा। विभाग ने यह भी साफ किया है कि किसी भी परिस्थिति में कार्यभार ग्रहण करने के लिए कोई और अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





