शिलाई और पांवटा विधानसभा क्षेत्रों को जोड़ने वाला सतौन पुल अब खतरे की स्थिति में पहुंच चुका है। पुल की जर्जर हालत को देखते हुए स्थानीय लोगों ने नेशनल हाईवे और लोक निर्माण विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है ताकि किसी बड़े हादसे से बचा जा सके।
नाहन।
पुल पर जंग लगी प्लेटें और टूटे एंगल्स बने खतरा
सतौन पुल के दोनों ओर लगी लोहे की कई प्लेटें उखड़ चुकी हैं और कई जगह एंगल्स टूटने लगे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि भारी वाहनों के आवागमन से पुल पर कंपन और झटके बढ़ रहे हैं, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पत्रकारों और जनता ने उठाई आवाज
स्थानीय पत्रकारों ने कई बार इस गंभीर समस्या को उजागर किया है। पत्रकार मुकेश रमोल ने हाल ही में उद्योग मंत्री ठाकुर हर्षवर्धन चौहान से पुल की मरम्मत का अनुरोध किया है। वहीं, क्षेत्र के युवाओं ने भी विभाग से आग्रह किया है कि पुल की प्लेटों और एंगल्स को जल्द से जल्द वेल्डिंग के माध्यम से ठीक किया जाए।
जनता ने विभाग से की कार्रवाई की मांग
स्थानीय निवासी सुरत चौहान, जगत सिंह ठाकुर, मामराज शर्मा, अनिकेत सिंह, शुरूवीर ठाकुर, कर्म चौहान, ललित शर्मा, कमल शर्मा, कंवर राणा, जागर सिंह, नवनीत सिंह, अजय चौहान और शेर सिंह सहित कई लोगों ने विभाग से आग्रह किया है कि सतौन पुल की मरम्मत तुरंत शुरू की जाए।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





