लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नाहन में उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने पंचायत आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र योजना का शुभारंभ किया

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 24 अक्तूबर 2025 at 5:12 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

जिला सिरमौर में आपदा प्रबंधन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने शुक्रवार को पंचायत आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र (PERC) योजना की शुरुआत की। यह पहल “समर्थ 2025” कार्यक्रम के तहत स्थानीय स्तर पर आपदा जोखिम न्यूनीकरण और त्वरित प्रतिक्रिया को सुदृढ़ करने की दिशा में की गई है।

नाहन।

10 पंचायतों को मिली आपातकालीन प्रतिक्रिया किट
शुभारंभ अवसर पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की ओर से दस चयनित पंचायतों—बकरास, जरवा जुनैली, वासनी, सतौन, शिवपुर, लुधियाना, नौहराधार, कोटला बांगी, करगानु और कौलावालाभूड—को आपातकालीन प्रतिक्रिया किट प्रदान की गई। इन किटों का उपयोग आपात स्थिति में पंचायतें प्रशासन के सहयोग से करेंगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

सभी 259 पंचायतों में स्थापित होंगे पीईआरसी केंद्र
उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने बताया कि सिरमौर जिले की सभी 259 ग्राम पंचायतों में पंचायत आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र (PERC) स्थापित किए जाएंगे। प्रत्येक केंद्र को आपातकालीन प्रतिक्रिया किट (ERK) प्रदान की जाएगी, जिसमें रस्सी, हेलमेट, स्ट्रेचर, सर्च लाइट, दस्ताने, रेनसूट, सीढ़ी, प्राथमिक चिकित्सा किट और अन्य बचाव उपकरण शामिल होंगे।

स्थानीय आपदा प्रबंधन को मिलेगा सशक्त आधार
डीसी ने बताया कि इस योजना के तहत 21 आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र 7 उपमंडलों, 9 तहसीलों और 5 उप-तहसीलों में भी स्थापित किए जाएंगे। इसका उद्देश्य स्थानीय स्तर पर आपदा प्रबंधन को मजबूत बनाना और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करना है, जिससे जानमाल की हानि को न्यूनतम किया जा सके।

कार्यक्रम में जिला टीम रही मौजूद
इस मौके पर डीडीएमए की प्रतिनिधि अनिता ठाकुर (ट्रेनिंग एंड कैपेसिटी बिल्डिंग कोऑर्डिनेटर), अरविंद चौहान (डॉक्युमेंटेशन कोऑर्डिनेटर) और जिला आपात संचालन केंद्र का स्टाफ उपस्थित रहा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]