लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिरमौर के तीन टोल बैरियर 21 करोड़ 44 लाख से अधिक में नीलाम

SAPNA THAKUR | 25 मार्च 2022 at 3:39 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ नाहन

जिला सिरमौर राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने टोल बैरियर की नीलामी से 10 फीसदी अधिक राजस्व कमाने में कामयाबी हासिल की है। वर्ष 2022-23 के लिए टोल बैरियर की नीलामी प्रक्रिया उपायुक्त जिला सिरमौर आर.के गौतम तथा कलेक्टर आर डी जर्नाथा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें सहायक उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग जिला सिरमौर प्रितपाल सिंह, ऑब्जर्वर प्रताप तंवर, ईटीओ अविनाश चौहान सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

जिला सिरमौर के चार टोल बैरियरों में शामिल काला अंब, गोविंदघाट पांवटा साहिब, बैहराल तथा शिलाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मिनस बैरियर शामिल रहे। करीब 11:00 बजे के आसपास टेंडर कम नीलामी प्रक्रिया शुरू की गई। हालांकि, इस टोल बैरियर नीलामी प्रक्रिया में पांच फर्म शामिल हुई। मगर तीन बैरियर्स के लिए केवल दो फर्म ने ही विड डाली। हालांकि विभाग के द्वारा टेंडर बॉक्स में टेंडर डाले जाने के अलावा ऑक्शन प्रक्रिया के लिए भी आवाज दी गई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

मगर दोनों कंपीटीटर्स ने खुली बोली को स्वीकार ना करते हुए डाले गए टेंडर पर ही अपनी सहमति रखी। उपायुक्त आरके गौतम के आदेशों के बाद सील्ड बक्सों में से टेंडर खोले गए। जिनमें तीनों टोल बैरियर्स पर रमेश चौहान एंड कंपनी द्वारा डाला गया टेंडर रिजर्व प्राइस से अधिक पाया गया। जबकि मिनस टोल बैरियर पर केवल एक ही व्यक्ति के द्वारा टेंडर डाला गया था। यह टेंडर में रिजर्व प्राइस से कम पाया गया था।

जिस पर उपायुक्त सिरमौर आर के गौतम के द्वारा फिर से मिनस टोल बैरियर हेतु नीलामी प्रक्रिया अपनाए जाने के आदेश दिए गए हैं। बता दें कि वर्ष 2021-22 में यह टोल बैरियर 19 करोड़ 33 लाख में नीलाम हुए थे। कंपीटीटर ना होने के बावजूद विभाग के द्वारा इस बार भी रिजर्व प्राइस से ₹700000 अधिक जुटाकर अपनी काबिलियत का प्रमाण दिया गया है। जिला के तीन टोल बैरियर 21 करोड़ 44 लाख 10,000 रुपए में ऑक्शन हुए हैं। आयोजित टोल बैरियर टेंडर प्रक्रिया में ईटीओ भूप राम शर्मा, संदीप, सत्येंद्र विद्यार्थी, शुभम धीमान, दिव्य किशोर गौतम, ऋषभ कुमार आदि उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें