लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिरमौर की11 पंचायतों के लिए आपदा प्रबंधन पर युवा स्वयंसेवी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आगाज

Shailesh Saini | 16 सितंबर 2024 at 8:55 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

स्वयंसेवियों को सिखाए गए आपदा में प्रबंधन के गुरऔर11 पँचायतों से शामिल हुए प्रतिनिधि

HNN News नाहन

:नाहन: जिला सिरमौर की ग्राम पंचायत माजरा में 11 ग्राम पंचायतों के लिए आपदा प्रबंधन विषय पर तीन दिवसीय युवा स्वयंसेवी प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार से शुरू हो गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी कार्यालय से पंचायत निरीक्षक राजेंद्र मणि बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोलर, धौलाकुआं, सैनवाला मुबारिकपुर, पल्होड़ी, हरिपुरखोल, माजरा, मेलियों, फतेहपुर, क्यारदा, कोटडी व्यास, पड़दूनी (प्रत्येक पंचायत) से 10-10 युवा स्वयंसेवी हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि, इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 80 से 90 युवा स्वयंसेवी प्रशिक्षित होंगे।

पंचायत निरीक्षक ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय स्तर पर आपदा प्रबंधन विषय पर स्वयंसेवी समूहों का गठन करना है, जो किसी भी प्रकार की स्थानीय आपदाओं में प्रथम प्रतिक्रियाकर्ता के रूप में त्वरित सेवाएं दे सकें।

कार्यक्रम के पहले दिन जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर से राजन कुमार शर्मा ने स्वयंसेवियों को बुनियादी आपदा प्रबंधन ढांचे व विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक एवं मानव निर्मित आपदाओं, प्रकार, जलवायु परिवर्तन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करी।

जबकि दूसरे दिन गृह रक्षा एवं अग्निशमन सुरक्षा के बारे में विशेषज्ञों द्वारा स्वयंसेवियों को खोज एवं बचाव व प्रयोग गतिविधियों, बचाव तकनीक आदि के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

इसी तरह अंतिम दिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वयंसेवियों को प्राथमिक चिकित्सा उपचार व अन्य महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां जैसे डेंगू, स्क्रब टायफस, सीपीआर, जंगली जानवरों के काटने आदि से बचाव संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रतिभागियों को प्रदान की जाएंगी। इस मौके पर विभिन्न पंचायतों से आए जनप्रतिनिधि, वार्ड सदस्य, गैर सरकारी संगठन और युवा स्वयंसेवी आदि मौजूद रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]