सिरमौर की सुर्यांशी शतरंज की प्रतियोगिता में प्रथम, वरिष्ठ खिलाड़ियों को हरा कर….

HNN/ नाहन

दो दिवसीय राज्य स्तरीय सीनियर वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता में सिरमौर जिले की सुर्यांशी ने वरिष्ठ खिलाड़ियों को हरा कर प्रथम स्थान झटका है। बड़ी बात तो यह है कि सूर्यांशी मात्र 13 साल की है। सूर्यांशी की इस उपलब्धि से जिला सिरमौर में खुशी की लहर है।

बता दें कि इस दो दिवसीय राज्य स्तरीय सीनियर वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता का आज समापन हुआ जिसमें महिला और पुरुष वर्ग में प्रदेश भर के 40 खिलाड़ियों ने भाग लिया। पहले स्थान पर जहां सिरमौर जिले की सुर्यांशी रहीं तो दूसरे स्थान पर शिमला के रोमित वर्मा रहे हैं।

इसके अलावा सिरमौर जिले से यासर अब्दुल्ला, कांगड़ा जिले के जगदीश चंदेल, कुल्लू से समीरू ठाकुर, बिलासपुर से रितेश भारद्वाज, सोलन से कुणाल तंवर और चंबा जिले के राजेश कुमार नाथ को टॉप आठ में लिया गया।

उधर, राज्य संघ अध्यक्ष अरुण कंबोज ने कहा कि संघ की ओर से ऑनलाइन प्रतियोगिता पहली बार करवाई गई। प्रतियोगिता में शीर्ष आठ विजेताओं में से शीर्ष चार विजेता राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।


Posted

in

,

by

Tags: