HNN/ नाहन
जिला की खुशहाली और सद्भावना को लेकर उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी महासंघ तथा कानूनगो पटवारी एसोसिएशन के द्वारा यज्ञ व भंडारा आयोजित किया गया। बड़ी बात तो यह है कि यह आयोजन करीब 3 वर्षों के बाद किया गया है। जबकि इससे पहले लॉकडाउन व कोरोना के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था। शुक्रवार को हवन का आयोजन उपायुक्त परिसर में किया गया। जिसमें उपायुक्त जिला सिरमौर आरके गौतम, अतिरिक्त उपायुक्त मनेष कुमार, एसडीएम नाहन रजनेश कुमार, डीआरओ नारायण सिंह यज्ञ में मुख्य रूप से शामिल रहे।
जबकि उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सत्येंद्र ठाकुर, कानूनगो पटवारी एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मपाल सहित तमाम उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी पूर्णाहुति में शामिल रहे। उपायुक्त आरके गौतम का कहना है कि उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी महासंघ के द्वारा आयोजित किया जाने वाला यज्ञ व भंडारा हर वर्ष आयोजित किया जाता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में खुशहाली, शांति और सद्भावना बनी रहे इसको लेकर इस हवन पूजन आदि का आयोजन किया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
गौरतलब हो कि उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी महासंघ के द्वारा सुबह करीब 8:00 बजे के आसपास पूजन शुरू किया गया। जिसके बाद यज्ञ का आयोजन हुआ। आयोजित यज्ञ में तमाम कर्मचारियों के द्वारा पूर्ण आहुति दी गई। तो वहीं करीब 12:30 बजे के आसपास एसएफडीए हॉल में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। बड़ी बात तो यह है कि भंडारा प्रसाद बनाने के लिए महासंघ के द्वारा मंडी से विशेष रूप से भोटी बुलाए गए थे। वही उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सत्येंद्र ठाकुर ने तमाम लोगों से आह्वान करते हुए भंडारा प्रसाद ग्रहण करने का निमंत्रण भी दिया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group