HNN/ श्री रेणुका जी
सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम ने एक बड़ी सफलता को अंजाम देते हुए जामूकोटी और कटाहं गांव निवासी दो युवकों को हेरोइन के साथ पकड़ा है। दोनों युवक गाड़ी में सवार होकर जा रहे थे कि टीम ने उन्हें तलाशी के लिए रुकवाया और कब्जे से 11.11 ग्राम हेरोइन बरामद की।
जानकारी देते हुए डीएसपी शक्ति सिंह ने बताया कि एसआईयू टीम ददाहू में खदाल गांव के समीप मौजूद थी। इस दौरान सामने से आ रही उत्तराखंड नंबर की स्विफ्ट कार को जाँच के रुकवाया। गाडी में ददाहू के समीपवर्ती क्षेत्रों के निवासी दो युवक सवार थे।
जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से नशे की यह खेप बरामद हुई। बताया कि दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगामी कार्यवाही की जा रही है।