लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिरमौर- एक ही परिवार के छह लोगों की मौत से पूरा गांव सदमे में, प्रदीप का आज होगा अंतिम संस्कार

PRIYANKA THAKUR | 27 सितंबर 2022 at 10:57 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / शिलाई

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की रास्त पंचायत के खिजवाड़ी में हुए दर्दनाक हादसे के बाद हर किसी की आंख नम है। गांव के साथ लगती दोगरी राकसोड़ी में रविवार को भारी बारिश के बीच रसोई में सोये प्रदीप (30) के परिवार पर कुदरत का ऐसा कहर टूटा कि एक साथ परिवार के पांच लोग हमेशा के लिए दुनिया से रुखसत हो गए।

हादसे में प्रदीप समेत पत्नी 27 वर्षीय ममता और 8 साल की ईशिता, 6 साल की अलीशा और 2 साल की ऐरंग की मौत हो गई। वही , प्रदीप की भांजी आकांशिका (7) पुत्री तुलसीराम निवासी हलाहां की भी मौत हो गई। सोमवार देर शाम को पोस्टमार्टम के बाद मां के साथ तीनों मासूम बच्चियों का खिजवाड़ी गांव के श्मशानघाट में एक चिता पर अंतिम संस्कार किया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जैसे ही लोग शवों को लेकर श्मशानघाट पहुंचे तो अचानक फोन से सूचना मिली कि परिवार के मुखिया प्रदीप की भी आईजीएमसी शिमला ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। जिससे माहौल और गमगीन हो गया। वापस लौटने में देरी होने के चलते महिला और उसकी तीन बेटियों का अंतिम संस्कार कर दिया जबकि प्रदीप का आज मंगलवार को अंतिम संस्कार होगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें