HNN/ संगड़ाह
जिला सिरमौर के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह से महज दो किलो मीटर की दूरी पर पाब पानी के समीप एक सड़क हादसा पेश आया है, यहां एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क गया। हादसे में चालक ओमप्रकाश को मामूली चोटें आई है।
जानकारी के मुताबिक, चालक ओमप्रकाश पत्थरों से भरे ट्रक HP 51-1027 को लेकर सड़क के समीप बने प्लॉट में खाली कर रहा था। इस दौरान ट्रक को खाली करते समय ट्रक का डाला न खुलने के कारण ट्रक करीब 50 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गया।
हादसे में चालक जख्मी हुआ। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने चालक को खाई से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संगड़ाह पहुंचाया। उधर, थाना प्रभारी बृजलाल मेहता ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि अभी तक पुलिस में मामला दर्ज नहीं किया गया है।