लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिरमौर:पच्छाद में 172.9 ग्राम चरस के साथ धरे केस दर्ज

Published ByPARUL Date Nov 14, 2024

Himachalnow/पच्छाद

पच्छाद पुलिस ने एक पिकअप चालक सहित 2 व्यक्तियों को 172.9 ग्राम चरस के साथ धर दबोचा है।

आरोपियों की पहचान पिकअप चालक भूपेंद्र सिंह और एक अन्य शीशराम निवासी गांव किलाकलांच, नैनाटिक्कर (पच्छाद) के तौर पर हुई है।पुलिस के अनुसार दोनों लिंक रोड़ नैनाटिक्कर-छड़यार-किला कलांच नजदीक साधनाघाट के पास खड़ी पिकअप गाड़ी में बैठे थे।

तलाशी के दौरान डेश बोर्ड से प्लास्टिक लिफाफे में रखी 172.9 ग्राम चरस बरामद हुई।पुलिस थाना पच्छाद के एसएचओ भागीरथ ने पुष्टि करते हुए बताया कि इस संदर्भ में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में आगामी जांच जारी है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841